इटारसी। अभी भारी बारिश Rain का दौर होने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग weather department के अनुसार नर्मदापुरम संभाग Narmadapuram Division के होशंगाबाद जिले में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। भारी बारिश की चेतावनी पूरे मप्र में कहीं नहीं है। बीते चौबीस घंटों में प्रदेश के शहडोल Shadol, जबलपुर Jabalpur, सागर Sagar, उज्जैन Ujjain संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर कुछ जगह वर्षा दर्ज की गई है।
संभाग में रहेगा बौछारों का दौर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com







