इटारसी। सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh) ने केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport Minister Nitin Gadkari) के साथ हुई सांसदों की बैठक में होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र की सडको की समस्याओं को उठाया और उनके शीघ्र निराकरण की मांग की है।
केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक में सांसद श्री सिंह ने निम्न महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आग्रह किया।
करेली-पिपरिया-होशंगाबाद-सिवनी मालवा मार्ग को राजमार्ग से से राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway ) में परिवर्तन कर शीघ्र निर्माण करने की बात रखी। इसकी मंत्री श्री गडकरी पूर्व में घोषणा कर चुके हैं। इसी तरह से राजमार्ग चौराहा लोलरी नरसिंहपुर की चारों दिशाओं की सड़कों के किनारे पानी निकासी की सुदृढ़ व्यवस्था के लिए राशि की स्वीकृति हेतु आग्रह किया। करेली बाईपास और अन्य स्थान जहां सड़क हादसे होते हैं उनकी साइड रोड के साथ उचित व्यवस्था, एनएच 12 जबलपुर-भोपाल के निर्माण में देरी और गुणवत्ता की शिकायत की गई।
उक्त मांगों को मंत्री श्री गडकरी ने शीघ्र निराकरण करते हुए हल करने के निर्देश दिए। साथ ही बजट में कहीं कमी नहीं आएगी, इस बात के लिए भी आश्वस्त किया।