रजक पदयात्रा का संत गाडगे महाराज चौक पर स्वागत किया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रजक समाज (Rajak Samaj) को अनुसूचित जाति (Scheduled Caste) में शामिल करने की मांग को लेकर नरसिंहपुर (Narsinghpur) से निकाली जा रही पैदल अधिकार (Adhikar Yatra) यात्रा आज 7 अक्टूबर को सुबह इटारसी पहुंची।
इटारसी (Itarsi) पहुंचकर सर्वप्रथम रजक समाज के आराध्य संत श्री गाडगे महाराज (Sant Shri Gadge Maharaj) जी चौराहे पर संत गाडगे बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इटारसी रजक समाज के युवाओं ने पैदल अधिकार यात्रा का स्वागत किया। संभागीय अध्यक्ष अभिषेक कनोजिया ने बताया मप्र रजक समाज संयुक्त मोर्चा (MP Rajak Samaj United Front) के तत्वावधान में नरसिंहपुर से जनजागरण पद यात्रा निकाली जा रही है। अधिकार पद यात्रा 23 सितंबर से आरंभ हुई थी और 9 अक्टूबर को संत गाडगे चौक भोपाल (Sant Gadge Chowk Bhopal) में समाप्त होगी। यात्रा विश्व रजक महासंघ (World Rajak Federation) के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश नहार के नेतृत्व में निकाली जा रही है। मप्र सरकार (MP Government) द्वारा रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने हेतु निवेदन स्वरूप ज्ञापन दिया जाएगा।
इस दौरान रजक समाज के संभागीय अध्यक्ष अभिषेक कनोजिया, उपाध्यक्ष किशन मालवीय, विधायक प्रतिनिधि संजय मनवारे, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बाथरी, नगर अध्यक्ष लोकेश मालवीय, उपाध्यक्ष प्रदीप भगोरिया, राज भगोरिया, नितिन कनोजिया अमित मनवारे, श्रीष भाई, मोतीलाल भगोरिया, बबलू तिलोटिया, अमित मनवारे, बन्दू मालवीय, समाज सेविका सोनिका कनोजिया एवं समाज के सभी सदस्यों ने पद यात्रा में शामिल समस्त सामाजिक बंधुओं से मुलाकात की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!