इटारसी। अखिल भारतीय रजक महासंघ Akhil Bhartiya Rajak Mahasangh राष्ट्रीय कार्यकर्ता एवं रजक जन कल्याण ट्रस्ट Rajak jan kalyaan sangh के प्रदेश महासचिव राजकुमार मालवीय State General Secretary Rajkumar Malaviya की अध्यक्षता में आज श्री हनुमान मंदिर मुख्य पोस्ट ऑफिस प्रांगण में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में रजक समाज की बैठक हुई।
इस बैठक में आगामी नवंबर माह में रजक रत्न अवार्ड 2020 Rajak Ratna Award 2020 एवं प्रतिभा सम्मान समाहरोह आयोजित करने पर सहमति बनी। देश में राष्ट्रीय स्तर पर रजक समाज को खेल, कला सांस्कृतिक क्षेत्र में गौरवान्वित करने वाली विभूति को रजक रत्न अवार्ड एवं नर्मदापुरम संभाग स्तर पर शिक्षण सत्र 2019-20 में कक्षा 10 वी एवं 12 वी बोर्ड परीक्षा में 80 प्रशित या 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं (प्रतिभाओं) को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से राजकुमार मालवीय, नगर अध्यक्ष रजक समाज संजय बाथरी, युवा समाज सेवी अनुराग उदयपुरे, नीरज मालवीय, दिनेश मालवीय, संजय भारती, संजय मालवीय, वरिष्ठ श्याम बाथरी एवं समाज सेवी मनोज मालवीय रहे।