इटारसी। राजपूत समाज (Rajput Samaj) ने शुक्रवार को समाज के दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का आयोजन राजपूत समाज एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (Shri Rashtriya Rajput Karni Sena) तत्वावधान में त्रिशलानंदन गार्डन (Trishalanandan Garden) में किया गया था।कार्यक्रम में दिवंगतों के परिवारों के सदस्यों के अलावा राजपूत समाज के लोग मौजूद थे। सबसे पहले दो मिनट का मौन रखा फिर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कोरोना काल में पूरे विश्व को आफत झेलना पड़ी। इस दौरान राजपूत समाज को परिवार ने भी अपने बुजुर्गों और युवाओं को खोया। इस दुख की घड़ी में हम अपनों के लिए भी खड़े नहीं हो पाए, इसी बात को ध्यान में रखते हुए राजपूत समाज एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर गोपाल सिंह राजपूत, जय सिंह ठाकुर, मनीष ठाकुर, भारती सिंह, विकास पवार, कृष्णा राजपूत, विमला बेस, बबिता चौहान, नीतू चौहान, गीता ठाकुर, शैलेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह राजावत, धनपाल सिंह राजपूत, सरदार सिंह चौहान, बलदेव सिंह, मोती सिंह राजपूत, तेज सिंह राजपूत, दीपक सिंह, सौरभ राजपूत गौरव राजपूत, धर्मेंद्र सोलंकी, परेश सिकरवार, संजीव राजपूत, गोल्डी बैस, देवेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, रोहित राजपूत, जित्तू राजपूत, नरेंद्र सिंह, राजपूत, प्रवीण सिंह राजपूत, विक्रम सिंह राजपूत, कार्तिकेय चौहान, श्याम सिंह राजपूत, अनिल सिंह भदौरिया, सचिन सिंह राजपूत, राम राजपूत सहित समाज के लोग उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राजपूतों ने दी समाज के दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com