इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटारसी (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College Itarsi) में आज निर्वाचन जागरूकता अभियान (Election Awareness Campaign) के अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया। रैली (Rally) में महाविद्यालय के प्राध्यापक सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta) ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई सरदार सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहे (Sardar Vallabh Bhai Patel Crossroads) पर समापन किया गया। प्राचार्य डॉ मेहता ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) और मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) के निर्देश पर जागरूकता के प्रयास किया जा रहे हैं ताकि 18 वर्ष के प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में अवश्य सम्मिलित हो जाए। जिससे निर्वाचन का प्रतिशत तो बढ़ेगा ही लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी भी बढ़ेगी और अच्छे प्रतिनिधि का चयन हो सकेगा, जो देश और राष्ट्र के विकास के लिए गति प्रदान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रजातंत्र के महायज्ञ में मत रूपी आहुति आवश्य अर्पित करनी चाहिए जिससे लोकतंत्र के प्रति विश्वास बना रहे।
नोडल अधिकारी डॉ. संतोष अहिरवार (Nodal Officer Dr. Santosh Ahirwar) ने भी अपने विचार रखे। 28 से 31 अगस्त तक प्रतिदिन निर्वाचन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महाविद्यालय के द्वारा टीम बनाकर जागरूकता के कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जिन विद्यार्थियों की आयु 17 वर्ष से ऊपर है उनके फॉर्म 6 भरवाये जा रहे हैं, ऐसे विद्यार्थी हिंदी विभाग में आकर अपने फार्म जमा करें। इस रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ रश्मि तिवारी, डॉ. असुंता कुजूर, सुशीला वरवडे, डॉ मनीष कुमार चौरे, डॉ. आशुतोष मालवीय, डॉ. दुर्गेश लसगरिया, मीरा यादव, श्रुति अग्रवाल, प्रदीप दीवान आदि प्राध्यापक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।