दुर्लभ ब्रह्म कमल के पुष्प सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात खिले

Post by: Poonam Soni

सोहागपुर। सोहागपुर सहित दुर्ग और भोपाल में भी 16-17 अगस्त की दरमियानी रात एक साथ कई ब्रह्मकमल खिले।
सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि दुर्ग में प्रख्यात अधिवक्ता कनक तिवारी के पड़ोस में यह दुर्लभ ब्रह्म कमल रात्रि के समय खिला है यही स्थिति भोपाल में साहित्यकार राजेंद्र कोठारी और कवि दुष्यंत कुमार के पुत्र आलोक त्यागी के घर बनी और आलोक के यहां से ही गत 13 जुलाई को सोहागपुर आए ब्रह्म कमल के पत्ते मे माता पुरा के अनंत तिवारी के निवास पर सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात यह दुर्लभ पुष्प खिला। कुल मिलाकर प्रदेश के कई शहरों में एक साथ एक ही रात इस दुर्लभ पुष्प का फूलना अपने आप में किसी रहस्य रोमांच से कम नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!