इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) भोपाल मंडल (Bhopal DivisionBhopal Division) के आह्वान पर आज इटारसी ( Itarsi) के सभी कार्यालयों में डीजल शेड (Diesel Shed) में एसी शेड (AC Shed) में तथा स्टेशन प्लेटफार्म (Station Platform) क्रमांक 1 लॉबी के सामने नाइट ड्यूटी एलाउंस (Night Duty Allowance) को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।
स्टेशन पर सैकड़ों रनिंग लाइन के कर्मचारियों ने एवं अन्य विभाग के कर्मचारियों ने एकत्र होकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि 43600 ग्रेड पे (Grade Pay) के ऊपर के कर्मचारियों को रात्रि भत्ता बंद कर दिया है जिससे समस्त रेलवे कर्मचारियों में रोष है। आज स्टेशन पर प्रदर्शन के लिए केके शुक्ला के नेतृत्व में आरके यादव, रामस्वरूप मेहतो, प्रदीप मालवीय, वकील सिंह, दीपक कुमार, महामंत्री प्रीतम तिवारी, दामोदर, शरीफ खान, आसित चौरे, एमआर सूर्यवंशी, राजीव चौधरी, सचिन यादव, अनुराग सिंह एवं सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर रात्रि कालीन भत्ता पाने आवाज बुलंद की। डीजल शेड में मनोज रैकवार, नितेश देवड़ा, उमेश निगम तथा टीआरएस (TRS) में राजू यादव, सुरेश धूरिया, तरुण शुक्ला के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।