समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के पंजीयन जारी, अंतिम तिथि 20 फरवरी

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में समर्थन मूल्य (support price) पर गेहूं पंजीयन का कार्य 25 जनवरी से 20 फरवरी 2021 तक किया जाएगा। जिला आपूर्ति नियंत्रक अनिल तंतुवाय (District Supply Controller Anil Tantuvay) ने बताया है कि गेहूं खरीदी के लिए किसान पंजीयन का कार्य रविवार एवं शासकीय अवकाश को छोड़कर करा सकते हैं। पंजीयन गिरदावरी किसान एप, कियोस्क कॉमन सर्विस सेंटर/लोकसेवा केन्द्र पर गिरदावरी किसान एप से तथा समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र के माध्यम से करा सकते हैं। सिकमीधारी कृषक एवं वन पट्टाधिकारी किसान के पंजीयन की सुविधा केवल समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध होगी। इसी तरह से पुराने पंजीकृत किसानों से कहा है कि वे ई-उपार्जन पोर्टल पर रबी विपणन वर्ष 2021-22 में फसल विक्रय हेतु पंजीयन का नवीनीकरण अवश्य कराएं, यह अनिवार्य है। किसान विगत वर्ष के पंजीयन में उल्लेखित आधार नंबर, बैंक खाता, मोबाइल नंबर में यदि किसी प्रकार के परिवर्तन, संशोधन की आवश्यकता होने पर दस्तावेज प्रमाण स्वरूप पंजीयन केन्द्र पर लेकर अवश्य आए। इसी तरह से नये पंजीयन के लिए किसान विगत रबी एवं खरीफ में पंजीयन नहीं कराया था एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर उनका डाटाबेस उपलब्ध नहीं है, ऐसे किसानों को समिति पर पंजीयन हेतु आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, मोबाइल नंबर, ऋण पुस्तिका एवं निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र पंजीयन केन्द्र पर उपलब्ध कराकर अपना पंजीयन करा सकेंगे। सिकमी/बटाईदार आवेदनकर्ता का उपार्जन हेतु अधिकतम अनुबंधित कुल रकबा 5 हेक्टेयर से अधिक नहीं होगा।
सिकमी/बटाईदार की एक प्रति पंजीयन कराने वाले व्यक्ति/कृषक द्वारा संबंधित तहसीलदार को उपलब्ध करानी होगी। पंजीयन के समय सिकमी/बटाईदार के साथ मूल भूस्वामी के आधार नंबर की जानकारी भी ली जाएगी एवं 15 फरवरी 2021 तक कराए सिकमी/बटाईदार अनुबंध ही मान्य होंगे। सिकमी, बटाईदार के पंजीयन, रकबा एवं फसल का सत्यापन राजस्व विभाग के अमले द्वारा करने पर ही मान्य होगा। उन्होंने किसानों से कहा है कि यदि पंजीयन में उन्हें कोई समस्या आती है, तो वे कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!