रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नगर पालिका नियुक्त

Post by: Rohit Nage

होशंगाबाद। जिला निर्वाचन अधिकारी नगर पालिका एवं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) ने रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है। नगर पालिका पिपरिया के लिए अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया, नगर पालिका परिषद होशंगाबाद के लिए अनुविभागीय अधिकारी होशंगाबाद, नगर पालिका परिषद इटारसी के लिए अनुविभागीय अधिकारी इटारसी, नगर पालिका सिवनीमालवा के लिए अनुविभागीय अधिकारी सिवनीमालवा, नगर परिषद सोहागपुर के लिए तहसीलदार सोहागपुर, नगर परिषद बाबई के लिए तहसीलदार बाबई एवं नगर पारिषद बनखेड़ी के लिए तहसीलदार बनखेड़ी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के अपील प्राधिकारी भी बनाए हैं। नगरपालिका परिषद, पिपरिया, होशंगाबाद, इटारसी एवं सिवनीमालवा के लिए अपील प्राधिकारी अपर कलेक्टर होशंगाबाद को तथा नगर परिषद सोहागपुर के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर, नगर परिषद बाबई के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होशंगाबाद को एवं नगर परिषद बनखेड़ी के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देशित किया है कि नियुक्त रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मध्यप्रदेश नगर पालिका निर्वाचन नियम 1994 के अंतर्गत मतदाता सूचियों के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2022 के अंतर्गत मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए उत्तरदायित्व का निर्वहन करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!