इटारसी। फिलहाल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बहुत भारी वर्षा से राहत मिलती दिख रही है। कुछ संभागों में मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं। ज्यादातर जिलों में गरज-चमक, कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जतायी गयी है।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार बुरहानपुर (Burhanpur), खरगोन (Khargone), खंडवा (Khandwa), उज्जैन (Ujjain), देवास (Dewas), बालाघाट (Balaghat), मंदसौर (Mandsaur) जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी वर्षा के आसार हैं जबकि जबलपुर (Jabalpur), भोपाल (Bhopal), नर्मदापुरम (Narmadapuram), उज्जैन (Ujjain), ग्वालियर (Gwalior) संभागों के जिलों में तथा सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, सागर, बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर और श्योपुरकलॉ जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना है।
प्रदेश के बुरहानपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी जिलों में अनेक स्थानों पर, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम एवं उज्जैन संभागों के जिलों में तथा अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा रीवा, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या रिमझिम बौछारों वाला मौसम रहेगा। पिछले चौबीस घंटों में भोपाल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर नर्मदापुरम, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। चंबल संभागों के जिलों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहा।