राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी को किया याद

Post by: Poonam Soni

कहीं वृक्षारोपण, कहीं चला सफाई अभियान

सोहागपुर/राजेश शुक्ला। महात्मा गांधी की 152वी जयंती के मौके पर शनिवार को जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय जवाहरलाल नेहरू स्मृति महाविद्यालय में शिक्षा समिति सचिव हमीर सिंह चंदेल, एनसीसी ऑफिसर डॉक्टर राधेश्याम रघुवंशी, डॉ विजय कुशवाहा शालिगराम सूर्यवंशी, एनसीसी अधिकारी महेश रघुवंशी, राजेश शुक्ला विनय कुमार गिल्ला, सत्यनारायण पटेल अभिषेक सिंह चौहान, अभिनव पालीवाल, राजकुमार चौरसिया, विनोद विनायक, योगेश पठारिया, येशुदास बंशकार, राजाराम कुरेले सहित एनसीसी कैडेट ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

स्कूल में की गई साफ सफाई
एसजेएल हायर सेकेंडरी स्कूल में एनसीसी 13 वी बटालियन जूनियर डिवीजन के छात्रों ने गांधी जयंती पर साफ सफाई अभियान चलाया तथा स्वच्छता का संदेश दिया। इस मौके पर एनसीसी अधिकारी महेश रघुवंशी एवं शिक्षक शैलेंद्र पटवा मौजूद रहे। एनसीसी के छात्रों ने शाला परिसर में पौधे भी रोपे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!