इटारसी। तवा रिसोर्ट में राज्यपाल मंगूभाई पटेल से आदिवासी समाज के प्रतिनिधियों ने मुलाकात करके विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस (world tribal day) पर शासकीय कार्यालयों में अवकाश घोषित किया जाए।
आदिवासियों की मांग है कि होशंगाबाद जिले में किसी भी ब्लॉक में आदिवासी समाज के लिये आदिवासी मंगल भवन नहीं है, अत: शीघ्र ही जगह आवंटित कर बनवाया जावे। मंगल भवन हेतु शासन द्वारा आदिवासी समाज के लिये जगह दी गई थी जिसमें एक अन्य समाज के लोगों ने कब्जा किया है। इस हेतु परिषद ने केस फाइल कर चालानी कार्यवाही कर अवैध कब्जा हटाने हेतु कार्यवाही की गई। राज्यपाल से निवेदन किया कि शीघ्र ही आवंटित जमीन को आदिवासी मंगल भवन हेतु प्रदान की जाए एवं 16 वीं सदी में राजा होशंगशाह गोरी द्वारा दस एकड़ जमीन फेफरताल तालाब के रूप में दी गई थी, उसका सौंदर्यीकरण किया जाए, आदिवासी वर्ग के लोगों को पट्टे दिलाये जाएं।
इस अवसर पर मिलने वाले आदिवासी विकास परिषद अध्यक्ष अरुण प्रधान, बाबई ब्लॉक अध्यक्ष संतोष उइके, बाबई उपाध्यक्ष राजेन्द्र उइके, सरपंच केसला विमल कुमार बट्टी अध्यक्ष कोरकू समाज आदि लोगों ने मुलाकात की। राज्यपाल को बताया कि होशंगाबाद जिले के गरीब आदिवासियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ शासन नहीं मिल रहा है तथा अन्य वर्ग के लोग आदिवासियों के नाम पर अन्य सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं जो उचित नहीं है। अध्यक्ष अरुण प्रधान ने राज्यपाल को एक बार होशंगाबाद आने के लिए आमंत्रित किया। राज्यपाल ने आश्वासन दिया कि वे जिला मुख्यालय अवश्य आएंगे।
राज्यपाल से मिले आदिवासी समाज के प्रतिनिधि

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
