मंत्री विश्वास कैलाश सारंग की केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी से मुलाकात
भोपाल। भोपाल गैस राहत एवं पुनर्वास मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Bhopal Gas Relief and Rehabilitation Minister Vishwas Kailash Sarang) ने गुरूवार को केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति जुबीन ईरानी (Union Textiles Minister Smriti Zubin Irani) से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने भोपाल टैक्सटाइल मिल के एक हजार असहाय श्रमिकों/कारीगर परिवार की आर्थिक स्थिति से अवगत कराया और उक्त मिल को पुनः प्रारम्भ करने का अनुरोध किया। सारंग बताया कि हाल ही में केन्द्रीय कपड़ा मंत्रालय द्वारा की गई नई पहल पर तमिलनाडु, महाराष्ट्र एवं केरल प्रदेश की बन्द कपड़ा मिलों को पुनः प्रारम्भ कराया गया है। इसी प्रकार भोपाल की टैक्सटाइल मिल को शीघ्र पुनः शुरू कराया जाय, जिससे वहाँ के असहाय श्रमिकों को काम मिल सके। उन्होंने बताया कि भोपाल टेक्सटाइल मिल को एन.टी.सी. मिल के रूप में मान्यता प्राप्त है।