– 15 में से 4 वार्ड अपिव के लिए हैं आरक्षित
– अपिव का प्रतिशत 25 से अधिक
सोहागपुर/राजेश शुक्ला। नगरीय निकाय (Urban Bodies) का निर्वाचन शीघ्र ही होने वाला है। अन्य पिछड़ा वर्ग (Backward Classes) के आरक्षण को लेकर जो निर्णय आया है। उसके बाद नए आरक्षण (Reservation) में नगर के वार्डों की स्थिति भी बदल सकती है। दरअसल नगर के 15 वार्डों में से 4 वार्ड रघुवंशीपुरा ,गांधी वार्ड ,मातापुरा वार्ड एवं रामगंज वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हैं। यदि देखा जाए तो अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत 25 से अधिक हो रहा है, इसलिए आगामी 25 मई 2022 बुधवार को होने वाले आरक्षण में नगर के वार्डों की आरक्षण स्थिति में बदलाव संभावित है। वर्तमान में नगर के 15 वार्डों की आरक्षण तालिका इस प्रकार है।
वार्ड आरक्षण स्थिति
सुभाष वार्ड – अजा महिला
अम्बेडकर वार्ड -अनारक्षित महिला
रघुवंशीपुरा –अपिव महिला
जवाहरवार्ड –अनारक्षित महिला
गाँधीवार्ड –अपिव
कि़लापुरा वार्ड -अनारक्षित महिला
राजेंद्रवार्ड –अनारक्षित
मातापुरा वार्ड -अपिव
रामगंज वार्ड –अपिव महिला
सरदार वार्ड -अजजा
शास्त्रीवार्ड –अनारक्षित
तिलकवार्ड –अनारक्षित महिला
इंदिरावार्ड –अजा पुरुष
रामप्रसाद वार्ड -अनारक्षित
गौतमवार्ड –अनारक्षित