इटारसी। लगातार घाटे में चल रहा रेल कोच रेस्टॉरेंट (Rail Coach Restaurant) आहार आखिरकार बंद हो गया। पहले गलत स्थान का चयन फिर बाजार से महंगे दामों पर खानपान के कारण मुंबई (Mumbai) की कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। इसके बाद अयोध्या (Ayodhya) के एक व्यापारी ने इसे शुरु किया और गुणवत्तायुक्त खानपान परोसा, रेट भी बाजार के मुताबिक ही रखे, लेकिन एक बार इस रेस्टॉरेंट (Restaurant) की जो नकारात्मक छवि बन गयी थी, उससे यह उबर न सका और आखिरकार इसे बंद करना ही पड़ा।
बता दें कि इसे करीब एक वर्ष पूर्व जोरशोर से प्रारंभ किया गया था। हालांकि रेस्टॉरेंट कंपनी ने इसका व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया और केवल रेलवे (Railway) के कुछ अधिकारियों को बुलाकर इसका उद्घाटन कर दिया। इसे परिवार के अनुकूल नहीं तैयार किया और शुरु से ही इसके रेट बाजार के मुकाबले ज्यादा रखे। इससे लोगों ने यहां रुचि नहीं ली। आखिरकार भारतीय रेलवे (Indian Railways) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) को दी यह खास सौगात छिन ही गयी।
रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स (Restaurant on Wheels) के नाम से भी जाना जाने वाला यह रेस्टॉरेंट अब इतिहास की बात हो गयी है। देश के कई स्टेशनों पर इस कोच रेस्टोरेंट की यात्रियों के बीच लोकप्रियता बढ़ी, जिसके बाद रेलवे ने इसे इटारसी में स्थापित किया था। लेकिन, इटारसी में रेलवे का यह प्रयोग सफल नहीं हो सका।