पीएमश्री शासकीय कन्या शाला में रोड निर्माण शुरु, सफाई और पुताई कार्य पूर्ण

Post by: Rohit Nage

Road construction started in PMShri Government Girls School, cleaning and painting work completed

इटारसी। पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सूरजगंज में रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। शाला में इस रोड के लिए विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है। इसी तरह से मानसून बाद सफाई अभियान के तहत स्कूल के गार्डन की सफाई करायी गयी है।

पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सूरगंज के विधायक प्रतिनिधि जसवीर सिंघ छाबड़ा ने बताया कि शाला विकास निधि से स्कूल के पार्क और अन्य उन सभी जगहों की सफाई करायी गयी जहां बड़ी मात्रा में मानसून के दौरान घास और अन्य अनावश्यक झाडिय़ां उग आयी थीं।

इन स्थानों पर जीव-जंतुओं के पनपने की आशंका को देखते हुए सफाई करायी गयी। अब इस पार्क में छात्राएं स्कूल के दौरान बीच में मिलने वाले अवकाश में बैठकर वक्त गुजार सकती हैं।

रोड निर्माण एवं पुताई

श्री छाबड़ा ने बताया कि शाला में प्रायमरी विंग से करीब 22 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सीमेंट कांक्रीट सड़क का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो गया है।

इसके लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने विधायक निधि से राशि स्वीकृत की थी। उन्होंने बताया कि शाला की पुताई का कार्य भी पूर्ण हो गया है। मानसून के वक्त बारिश में शाला के कक्ष और दीवारें खराब हो रही थीं, इनकी पुताई कराके ठीक कराया है।

error: Content is protected !!