झमाझम बारिश से इटारसी की सडक़ें जलमग्न, निकास की कलई खुली

Post by: Rohit Nage

  • आधा घंटे की मूसलधार वर्षा से शहर बना तालाब

इटारसी। मानसून की सक्रियता के बाद आज मंगलवार को जोरदार बारिश शहर में आफत बनकर टूटी। शाम को तेज वर्षा में शहर के निचले इलाके जलमग्न हो गए। कई सडक़ों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया। तेज वर्षा ने नगर पालिका (Municipality) के मानसून पूर्व इंतजाम एवं जल निकासी प्रबंधन की कलई खोल दी।

लाइन एरिया में सडक़ों पर लबालब पानी भर गया। पांचवी लाइन में दुपहिया वाहन आधे-आधे डूबे रहे। मूसलाधार वर्षा से कुछ जगह जलभराव हुआ, हालांकि वर्षा थमने से पानी उतर भी गया। कुछ जगह नालियों पर अतिक्रमण के कारण निकास व्यवस्था भी गड़बड़ाई है। दोपहर के बाद अचानक मौसम बदला तेज गरज और चमक के साथ शहर में तेज बारिश हुई।

बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। कहीं मौसम में भी ठंडक घुल गई है। लगातार तेज और रिमझिम बारिश के बीच शहर के कई सडक़ों पर जल भराव की स्थिति भी देखने को मिली।

रेस्ट हाउस रोड (Rest House Road), जनता टाकीज रोड (Janta Talkies Road), राधाकृष्णन मार्केट (Radhakrishnan Market), गरीबी लाइन (Poverty Line) के रेलवे अंडर ब्रिज (Railway Under Bridge) के नीचे समेत निचले इलाकों में बारिश का पानी जमा हो गया। आधा घंटे तक तेज बारिश के साथ कई इलाकों की बिजली भी गुल हो गई थी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!