– एक माह में दूसरी बार न्यास कालोनी की वाटर सप्लाई प्रभावित
इटारसी। इस महीने दो बार ऐसे मौके आए जब न्यास कालोनी (Nyas Colony) के दो वार्ड 13 एवं 14 को पीने के लिए पानी नहीं मिल सका। यहां के निवासियों का कहना है कि यहां टंकी पर तैनात तीन पंप आपरेटर (Pump Operator) में से रात के वक्त जो आपरेटर (Operator) है, उसकी लापरवाही से माह में दो बार लोगों को पीने के पानी से वंचित होना पड़ा है। हालांकि नपा ने टैंकर (Tanker) भेजकर पानी की व्यवस्था की, लेकिन ज्यादातर लोग टैंकर के पानी को पीने के उपयोग में नहीं लेते हैं।
आज सुबह पुन: प्रियदर्शिनी नगर कालोनी (Priyadarshini Nagar Colony) में स्थित पेयजल टंकी से वाटर सप्लाई (Water Supply) नहीं हो सकी और वार्ड 13 एवं 14 की जनता को पीने के पानी से वंचित होना पड़ा। मोहल्ला समिति के पदाधिकारियों ने जब नगर पालिका (Municipality) के जल विभाग को इसकी सूचना दी तो विभाग के राजा मालवीय मौके पर पहुंचे और टैंकर से पानी की सप्लाई शुरु करायी। राजा मालवीय के अनुसार यहां दस टैंकर पानी भेजा गया है।
यह बताया है कारण
पेयजल टंकी (Drinking Water Tank) पर रात के वक्त पदस्थ कर्मचारी फुंदीलाल का कहना है कि रात में बिजली चली जाने से टंकी पूरी नहीं भर सकी है। आधी टंकी से सुबह कुछ देर पानी अवश्य दिया है। समिति के सदस्य पंप आपरेटर की इस दलील से संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि कर्मचारी लापरवाह हैं, यही कारण है कि एक माह में दो बार इस तरह की स्थिति निर्मित हुई है कि लोगों को पेयजल से वंचित होना पड़ा।
तीन कर्मचारी, फिर भी संकट
प्रियदर्शिनी नगर की पेयजल टंकी पर राउंड द क्लॉक ( Round The Clock,) तीन कर्मचारी पदस्थ हैं। सुबह 8 से 4 गोपाल राव, 4 से 12 बजे की शिफ्ट में माखन और रातपाली 12 से 8 में फुंदीलाल है। रात में ही यहां टंकी भरी जाती है। जल विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि रात में लाइट नहीं होने से टंकी पर्याप्त नहीं भर सके थे। एक बार पंप बंद होने के बाद दोबारा वह लोड नहीं पाता और फिर टंकी भरने में काफी परेशानी होती है।
- इनका कहना है…
आपरेटर से बात की है, तो उसने बताया कि रात में लाइट चली गयी थी, इसके बाद टंकी पूरी तरह से लोड नहीं की जा सकी। अभी टैंकरों के माध्यम से पानी दिया है। कर्मचारियों की शिकायत है तो उनकी ड्यूटी में भी बदलाव किया जाएगा।
आदित्य पांडेय, उपयंत्री, प्रभारी जल विभाग ये बोले नागरिक
हम स्वयं जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त हैं, हमने जाकर कहा था कि यदि कोई तकनीकि दिक्कत है तो बताएं, हम कुछ कर सकते हैं तो करेंगे। वहां पदस्थ कर्मचारी ठीक से बात नहीं करते हैं। हमने तीन बार सीएम हेल्प लाइन और एसडीएम को भी शिकायत की, कोई सुनवाई नहीं होती है।
बीएल स्वर्णकार, कालोनी निवासी- हमने यहां कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायत पहले भी की थी। 20 जून को भी एसडीएम को शिकायत की थी। कुछ दिन तो पानी मिला, लेकिन आज फिर कर्मचारी की लापरवाही की वजह से कालोनी में वाटर सप्लाई नहीं हो सकी है।
सुरेन्द्र सिंह तोमर, अध्यक्ष मोहल्ला समिति - आज सुबह भी पानी नहीं मिला। इससे पहले कुछ दिन पूर्व भी पानी नहीं मिला था। सुबह से नौकरीपेशा वाले, व्यापारी अपने-अपने काम पर जाने की तैयारी करते हैं, पानी नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
वीरेन्द्र पाल, कालोनी निवासी
विगत दो माह से यहां पेयजल की समस्या है। पर्याप्त और ठीक से पानी नहीं दिया जाता है। रात में कर्मचारी सो जाते हैं और टंकी भरते नहीं, जिससे सुबह कालोनी के लोगों को पानी नहीं मिलता। शिकायत करने पर कर्मचारियों का व्यवहार ठीक नहीं रहता है।
लखन राठौर, कालोनी निवासी