आरपीएफ ने यात्री को सौंपा ट्रेन में छूटा हुआ बैग

Post by: Rohit Nage

इटारसी। इंदौर से जबलपुर के लिए यात्रा कर रहे एक यात्री का बैग भोपाल रेलवे स्टेशन पर उस वक्त छूट गया था जब यात्री वहां कुछ सामने लेने उतरा और ट्रेन चल दी। यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सका और इसमें उसका बैग इटारसी आ गया। यहां सूचना मिलने पर आरपीएफ ने बैग उतार लिया और सुरक्षित यात्री के सुपुर्द कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी सख्या 22191 में यात्री का बैग छूट गया था जिसमें 85 हजार रुपए कीमत का एक लैपटॉप, करीब 8 हजार रुपए कीमत का मोबाइल और दो ब्रांडेड घटिडय़ां कीमत 7 हजार व कपड़े कीमत 4 हजार सहित कुल 1 लाख 4 हजार रुपए का सामान था। आज मंगलवार को पीएस सेल भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि एक यात्री संदीप साहू पुत्र गणेश प्रसाद साहू, उम्र 32 वर्ष पता- 409, बधईया मोहल्ला, जबलपुर गाड़ी संख्या 22191 ओवरनाइट एक्सप्रेस में पीएनआर- 8102142488 पर कोच एस-5 बर्थ 80 पर इंदौर से जबलपुर की यात्रा के दौरान भोपाल में सामान लेने उतरा और गाड़ी रवाना हो गई।

इस दौरान बैग ट्रेन में छूट गये जिसमें एक एचपी कंपनी का लेपटॉप कीमत 85,000 रुपए, एक मोबाइल कीमत 8,000 रुपए, दो ब्रांडेड घडिय़ा कीमत 7,000 रुपए व कपड़े कीमत 4,000 रुपए सहित कुल कीमत 1,04,000/-रु का सामान है। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश बिल्लौरे के साथ आरक्षक अमित ने गाड़ी आने पर अटेंड किया। बताए गए कोच में तलाश करने पर दो बैग मिले, जिन्हें गवाह के समक्ष चैक करने पर सामान बराबर पाया। सामान को सुरक्षित पोस्ट पर रखा व शिकायतकर्ता को सूचित किया। यात्री दूसरी ट्रेन से इटारसी आया तो पोस्ट पर उपस्थित होने के उपरांत उपरोक्त सामान कुल कीमत 1,04,000/- रुपए को उसे सुपुर्द किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!