इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Azadi) के उपलक्ष्य में रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज आरपीएफ ( RPF) की मोटर साइकिल रैली (Motorcycle Rally) इटारसी ( Itarsi) पहुंची जहां स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने रैली में शामिल बाइकर्स (Bikers) का आत्मीय स्वागत किया।
इटारसी पोस्ट प्रभारी (Itarsi Post Incharge), इंस्पेक्टर देवेन्द्र कुमार (Inspector Devendra Kumar) ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल भोपाल मंडल (Railway Protection Force Bhopal Division) द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें भोपाल मंडल की मोटर साइकिल रैली भोपाल के 25 स्टेशनों पर जा रही है। इसी क्रम में मोटरसाइकिल रैली आज 10 जुलाई 2022 को इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पहुंची। यहां पर सहायक सुरक्षा आयुक्त भोपाल अशोक कुमार एवं आरपीएफ पोस्ट इटारसी के बल सदस्यों द्वारा मोटरसाइकिल रैली का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। मोटरसाइकिल रैली इटारसी के बाद भोपाल के लिए रवाना होगी।
इटारसी पहुंची आरपीएफ की बाइक रैली, आत्मीय स्वागत किया


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com