आरटीओ द्वारा वाहनों की जांच, 30 चालान से 33800 वसूले

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आज बुधवार को निर्वाचन आयोग (Election Commission) एवं कलेक्टर (Collector) के निर्देश के पालन में आरटीओ निशा चौहान (RTO Nisha Chauhan) के नेतृत्व में परिवहन विभाग के जांच दल ने नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के इटारसी-माखन नगर मार्ग (Itarsi-Makhan Nagar Road) पर आगामी चुनाव के मद्देनजर सघन जांच अभियान चलाया।

इस दौरान वाहनों में अनाधिकृत नंबर प्लेट, अनाधिकृत नाम, मादक पदार्थ, अवैध नगदी, अवैध हथियार की तलाशी अभियान करते हुए 65 वाहनों की सख्ती से जांच की। 30 वाहनों से कुल चालानी राजस्व 33800 वसूला गया। आरटीओ विभाग के जांच दल द्वारा आचार संहिता में लगातार जांच एवं चालानी कार्यवाही की जाएगी। जांच दल में आरटीओ अधिकारी निशा चौहान के नेतृत्व वाली टीम में बाबू लखन गौड़ के साथ सिपाही दीपक उपाध्याय, राकेश चौरे, सुनील मुदगल, उदयभान शर्मा, हेमंत प्रजापति शामिल रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!