नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) के दिशा निर्देशानुसार तथा सड़क सुरक्षा बैठक में लिए तय नियमानुसार आरटीओ श्रीमती निशा चौहान (RTO Mrs. Nisha Chauhan) समस्त विभागीय जांच दल के साथ नर्मदापुरम अनाज मंडी (Narmadapuram Grain Market) पहुंची, मंडी परिसर में खड़े अनाज भरे ट्रैक्टर मालिकों को बुलाकर सभी को नियमानुसार ट्रैक्टर (Tractor) चलाने, सभी रजिस्टर्ड वाहनों में सामने तथा पीछे की ओर नंबर प्लेट (Number Plate) लगाने, रात्रिकालीन व कोहरे में दुर्घटनाओं से बचाव हेतु आवश्यक रूप से रेडियम (Radium) लगाने, गाड़ी को बिना बीमा संचालित न करने की हिदायत दी गई।
आरटीओ टीम ने मंडी परिसर में खड़े लगभग 70 ट्रैक्टरों में रेडियम लगाया तथा आगे से बिना नियमों के चलने पर चालानी कार्यवाही की चेतावनी दी गई। आरटीओ श्रीमती निशा चौहान ने बताया कि ट्रैक्टरों में रेडियम लगाने का कार्य जांच दल द्वारा लगातार जारी रहेगा तथा वाहन मालिकों से नियमानुसार वाहनों को संचालित करने के लिए लगातार जांच टीम द्वारा वाहनों को जांचा तथा चालानी कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में आरटीओ निशा चौहान के साथ संपूर्ण विभागीय जांच दल शामिल रहा।