होशंगाबाद। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा राज्य सेवा व वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा -2020 रविवार 25 जुलाई 2021 को जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए जिले में कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा इस दिन दो सत्रों में प्रात: 10 से 12 बजे तथा दोपहर 2:15 से 4:15 तक होगी। आयोग द्वारा उक्त परीक्षा के आयोजन की वर्तमान व्यवस्था के अतिरिक्त इस महत्वपूर्ण परीक्षा की प्रक्रियात्मक निष्पक्षता और मॉनिटरिंग के लिए नर्मदापुरम संभाग हेतु सेवानिवृत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शिवनारायण रुपला मोबाइल नंबर 9425147740 को संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। संभागीय पर्यवेक्षक श्री रुपला 22 जुलाई से 26 जुलाई 2021 तक होशंगाबाद, हरदा एवं बैतूल जिले के भ्रमण पर रहेंगे। परीक्षार्थी परीक्षा के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी पर्यवेक्षक को दे सकते हैं। संभागीय पर्यवेक्षक (प्रेक्षक) के जिले में परीक्षा केंद्रों के भ्रमण के दौरान लाइजनिंग के लिए सहायक संचालक जिला रेशम केंद्र शरद कुमार श्रीवास्तव मोबाइल नंबर 8839341527 को नियुक्त किया गया है।