इटारसी। चाणक्य सर्वधर्म सद्भाव समिति के तत्वावधान में होने वाले चाणक्य कप क्रिकेट टूर्नामेंट में इस बार 28 समाजों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट 10 दिसंबर से शुरू होगा। इससे पूर्व 9 दिसंबर दोपहर 2 बजे से एक रैली सर्वधर्म एकता के भाव के साथ निकलेगी जो पूरे शहर में भ्रमण करेगी।
संयोजक जितेन्द्र ओझा (Coordinator Jitendra Ojha) ने कहा कि इस रैली के माध्यम से हम पूरे देश में ये संदेश देना चाहते हैं कि आज भारत में जातिवाद को लेकर माहौल कुछ भी हो, पर हमारा शहर इटारसी आपसी सद्भावना, भाई चारे की भावना से लबरेज है। यहां हम सभी जाति धर्म के लोग बहुत प्यार से रहते हैं।
सभी समाजों के अध्यक्ष उनकी टीम के कप्तान और समस्त टीमों के खिलाड़ी पूरे किट पर रहेंगे और रैली में साथ चलेंगे। गांधी मैदान से रैली शुरू होकर शहर भ्रमण करती हुई वापस गांधी मैदान ही पहुंचेगी।