कल हनुमानधाम मंदिर से निकलेगी साईंबाबा की पालकी यात्रा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री खेड़ापति माता मंदिर (Shri Khedapati Mata Temple) सीपीई गेट (CPE Gate) पर साईंबाबा की पालकी यात्रा पहुंचने पर कल 31 दिसंबर 2023 को महाआरती और भंडारा होगा। साईं बाबा (Saibaba) की पालकी प्रात: 9 बजे हनुमान धाम मंदिर (Hanuman Dham Temple) से निकाली जाएगी।

मंदिर पहुंचने पर साईं की महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सायं 4 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा। श्री खेड़ापति माता मंदिर साईं सेवा समिति सीपीई गेट पुरानी इटारसी ने भक्तों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!