संत शिरोमणि श्री रामजी बाबा मेला 3 फरवरी से, तैयारियां प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। हिंदू मुस्लिम एकता और सद्भावना का प्रतीक संत श्री रामजी बाबा मेले के शुभारंभ के अवसर पर प्रारंभिक तैयारियां शुरू हो गई हैं।

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के मार्गदर्शन में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में हिंदू एवं मुस्लिम एकता एवं सद्भावना के प्रतीक संत श्री रामजी बाबा मेला 3 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक होगा। मेला के सफल आयोजन हेतु प्रारंभिक तैयारियां गुप्ता ग्राउंड में आरंभ हो चुकी हैं। मेला स्थल गुप्ता ग्राउंड की समुचित साफ-सफाई उपरांत दुकानों झूला, चकरी, हाट बाजार आदि हेतु भूमि का लेआउट आरंभ कर दिया गया है।

दुकानों का वितरण आवंटन 2 एवं 3 फरवरी 2023 से मेला स्थल पर आरंभ कर दिया जावेगा। समस्त दुकानदारों व्यवसायियों एवं झूला चकरी आदि बाहर के आए व्यापारियों से अनुरोध किया है कि वह 2 एवं 3 फरवरी 2023 को मेला स्थल गुप्ता ग्राउंड पर उपस्थित होकर आवंटन प्राप्त करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!