इटारसी। गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) के अवसर पर सनाढ्य ब्राह्मण सभा (Sanadhya Brahmin Sabha) के सदस्यों ने सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए गुरुओं के आवासों एवं शाला में पहुंचकर उनको सम्मानित किया।
सभा के सचिव घनश्याम शर्मा (Ghanshyam Sharma) ने बताया कि सभा के संरक्षक दिनेश थापक के नेतृत्व में सभा के सदस्यों ने डॉ केएस उप्पल (Dr. KS Uppal), डॉ ज्ञानेंद्र पांडे (Dr. Gyanendra Pandey), डॉ विनोद कुमार सीरिया (Dr. Vinod Kumar Syria), जीपी दीक्षित (GP Dixit) के आवासों पर पहुंच कर तिलक लगाकर, पुष्प मालाएं पहनाकर एवं तुलसी के पौधे भेंटकर सम्मानित किया। सभा के सदस्यों ने शासकीय कस्तूरबा कन्या शाला में पहुंचकर, कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षिकाओं सुमित्रा अग्रवाल, श्रद्धा गौर, प्रियंका तायवड़े, कमला सांवेर, मारिया मसीह, चंद्रावति साहू को सम्मानित किया एवं गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी। शाला की प्रभारी प्रधान पाठिका सुमित्रा अग्रवाल ने सनाढ्य ब्राह्मण सभा की अभिनव पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
सम्मान कार्यक्रम में सभा के दिनेश थापक, राजकुमार दुबे, जयंत शर्मा, अनिरुद्ध चंसौसिया, घनश्याम शर्मा, शिवनारायण बुधौलिया, जुगल किशोर शर्मा, संतोष शर्मा, कमलेश शर्मा, आशुतोष दुबे, विनय मिश्रा की सहभागिता रही।