रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

एमजीएम कालेज में रोपे पारिजात, सिंदूर, रुद्राक्ष के पौधे

इटारसी। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर शासकीय एमजीएम महाविद्यालय इटारसी (Government MGM College Itarsi) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई इटारसी के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता (Dr. Rakesh Mehta) ने पारिजात, सिंदूर, रुद्राक्ष आदि के पौधे महाविद्यालय परिसर में रोपे।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ राकेश मेहता ने कहा कि विश्व पर्यावरण का यह दिवस हमको प्रकृति संरक्षण की प्रेरणा देता है। प्रकृति का संरक्षण करें। पौधों को सवारें, उनकी देखभाल करें। प्रकृति केवल समाज को देने का काम करती है। मनुष्य प्रकृति के प्रति अमानुषिक व्यवहार करता है जिससे प्रकृति को नुकसान होता चला जा रहा है।

ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) और अत्यधिक मात्रा में गर्मी इस बात का संकेत है की प्रकृति का गलत तरीके से दोहान किया जा रहा है। प्रकृति के प्रति इस प्रकार का अमानुषिक कार्य न करें। कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष अहिरवार (Dr. Santosh Ahirwar) व महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ अर्चना शर्मा, डॉ विनोद कृष्णा, डॉ आशुतोष कुमार मालवीय, डॉ संजीव कैथवास, डॉ. मनीष कुमार चौरे, डॉ असुंता कुजूर, सुशीला बरबड़े, अंकिता पांडेय, दीक्षा पटेल ने भी पौधारोपण किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News