वसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन एवं निराला जयंती मनायी

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। बचपन प्ले स्कूल और नोबल हाइट्स पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बसंत पंचमी का त्योहार उल्लास के साथ बनाया। इस मौके पर स्कूल डायरेक्टर दीपक दुगाया, स्कूल हेड मंजू ठाकुर ने स्कूल स्टाफ और बच्चों के साथ मां सरस्वती की पूजन की। इस मौके पर शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया और बच्चों को आज के दिन का महत्व बताया गया। आज सभी बच्चे और स्टाफ पीले कलर की ड्रेस में आए।

कार्यक्रम में डायरेक्टर दीपक दुगाया ने बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि बसंत ऋतु का आगमन हो रहा है, यह ऋतु रंगों, खुशियों और उत्सवों का प्रतीक है। आज का त्यौहार शिक्षा और ज्ञान के महत्व को दिखाता है। आज बच्चों ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद लिया।

नोबल कंप्यूटर सर्विसेज में मनाई बसंत पंचमी

नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी में आज उत्साह पूर्वक बसंत पंचमी का त्योहार मां सरस्वती की पूजा अर्चना करके मनाया गया। इस मौके पर संचालक दीपक दुगाया, सेंटर हेड मंजू ठाकुर और स्टाफ के साथ विद्यार्थियों ने विद्या की देवी की पूजन अर्चन किया ।

एमजीएम कालेज में निराला जयंती भी मनी

शासकीय एमजीएम कालेज में बसंत पंचमी एवं निराला जयंती प्राचार्य डॉ राकेश मेहता, डॉ रश्मि तिवारी, डॉ अर्चना शर्मा, डॉ अरविंद शर्मा, डॉ. पीके अग्रवाल, श्रुति आदि की उपस्थिति में मनायी। शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुआ। प्राचार्य डॉक्टर राकेश मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन आध्यात्मिक चिंतन एवं भारतीय संस्कृति की पुरातन परंपरा का दिन है। निराला भारतीय चिंतन आत्म चिंतन के कवि हैं, उनकी कविताओं में विहंगम दृष्टि देखने को मिलती है। उद्बोधन के पश्चात वीणावादिनी वर दे, कविता का राग में भी पाठ किया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रश्मि तिवारी ने संस्कृत में कविता पाठ कर विचार रखें। डॉ अर्चना शर्मा ने जीवन के संस्मरणों को याद करते हुए कि बचपन में सरस्वती वंदना का पाठ प्रतिदिन स्कूल में किया करते थे। डॉ. ओपी शर्मा ने कहा कि आज के ही दिन भारतीय संविधान लागू हुआ एवं आज के ही दिन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। डॉ पीके अग्रवाल ने कहा कि उड़ीसा में आज के दिन महाविद्यालय और विद्यालयों में पर्व गरिमा से मनाया जाता है। सहायक आचार्य श्रुति ने महाकवि कालिदास के संस्मरण को याद कर कहा कि महाकवि कालिदास ने अपने ग्रंथ में बसंत ऋतु का विशद वर्णन किया है। संचालन डॉ संतोष अहिरवार ने किया।

मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस

शासकीय कन्या महाविद्यालय में बसंत पंचमी शासकीय कन्या महाविद्यालय में मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस बसंत पंचमी पर्व का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन से किया। प्राचार्य डॉ आर एस मेहरा ने कहा कि ज्ञान की देवी वीणा वादिनी मां सरस्वती, अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करके पूर्ण ज्ञान को प्राप्त करने का आशीर्वाद दे। डॉ हरप्रीत रंधावा ने कहा कि वेदों की जननी मां सरस्वती का स्वरूप प्रेरणादायक है। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि वागदेवी, मां सरस्वती के तेज से ही ब्रहमा जी द्वारा सृजित सृष्टि की निस्तेजता दूर हुई। प्रिया कलोसिया एवं करिश्मा कश्यप ने कहा कि आज से प्रकृति का स्वरूप बदलकर अनुकूल होने लगता है जिससे मनुष्य उत्साही एवं प्रसन्नचित हो जाता है। हेमंत गोहिया ने कहा कि बसंत पंचमी पर हिंदी के पुरोधा कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म दिवस भी है। डॉ. शिरीष परसाई, आनंद पारोचे तथा हेमंत गोरिया ने कविता तथा गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मंजरी अवस्थी, रविंद्र चौरसिया, स्नेहांशु सिंह, डॉ मुकेश चंद्र विष्ट, डॉ हर्षा शर्मा, डॉ संजय आर्य, डॉ श्रद्धा जैन, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारीं, शोभा मीणा, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप, राजेश कुशवाहा, सरिता मेहरा, एनआर मालवीय, आरके कुशवाहा, हरिशंकर निगोते एवं छात्राएं उपस्थित थीं।

जीपीएस में सरस्वती पूजन के बाद भजन

जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल में बसंत पंचमी के अवसर पर स्कूल डायरेक्टर मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला द्वारा सरस्वती पूजन किया। समारोह में स्कूल प्रबंधन के जाफर सिद्दीकी, सुनील सचान एवं सर्वजीत सिंह सैनी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की। स्कूल के म्यूजिकल ग्रुप ने भजन प्रस्तुत किए जिसका आनंद सभी विद्यार्थियों ने लिया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा भी सरस्वती मां के चरणों में पुष्प अर्पित किए। संचालन आलोक शुक्ला ने किया।

सीएम राइज में मनी वसंत पंचमी

सीएम राइस शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पं. विपिन पांडे शिक्षक ने मंत्रोच्चार एवं वैदिक पद्धति से श्री गणेश व माता सरस्वती की पूजा की। उप प्राचार्य उपेंद्र साहू माध्यमिक विभाग प्रभारी रामाशीष पांडे, शिक्षकों शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियो ने मां सरस्वती का पूजन किया। विद्यालय के छात्र दिलखुश ने वचार व्यक्त किए। शिक्षक संतोष राणा ने श्लोक से सरस्वती जी के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षिका निशा मेहरा ने वंदना गीत गाया। उप प्राचार्य उपेन्द्र साहू ने छात्रों को मां सरस्वती का प्राकट्य कैसे हुआ, आज के दिन मां सरस्वती की वंदना क्यों की जाती है, विस्तार से बताया। अंत में प्रसादी का वितरण कर मां सरस्वती से प्रार्थना की कि वह हमें सद्बुद्धि प्रदान करें एवं प्रदेश में सीएम राइज स्कूल इटारसी की एक उत्कृष्ट पहचान बने।

Leave a Comment

error: Content is protected !!