इटारसी। जब साल 2025 की सबसे लंबी रात (13 घंटे 15 मिनट) का आगाज़ हो रहा था, तब इटारसी के आसमान में एक अद्भुत नज़ारा कैद हो रहा था। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की अनूठी पहल पर आयोजित ‘स्टारगेजिंग’ कार्यक्रम में शहरवासियों ने टेलीस्कोप की मदद से अंतरिक्ष के दो दिग्गजों— जुपिटर (बृहस्पति) और सैटर्न (शनि) का दीदार किया।
न्यूटेनियन टेलीस्कोप से दिखे सौरमंडल के राजा
साईं फॉर्च्यून कॉलोनी, सोनासांवरी में आयोजित इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन राजेश पाराशर ने दो विशाल न्यूटेनियन टेलीस्कोप के जरिए लोगों को अंतरिक्ष की गहराईयों से रूबरू कराया। दर्शकों ने न केवल सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह जुपिटर और उसके चंद्रमाओं को देखा, बल्कि शनि (सैटर्न) के चमकीले छल्लों (Rings) को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए।
खगोल विज्ञान और बैंकिंग का अनूठा संगम
एसबीआई के चीफ मैनेजर सुजीत कुमार की पहल पर हुए इस आयोजन में बैंक स्टाफ और आम नागरिकों ने वैज्ञानिक जानकारियां साझा कीं। सुजीत कुमार ने बताया कि एसबीआई बैंकिंग के साथ-साथ सामाजिक और बौद्धिक जागरूकता के कार्यों में भी अग्रणी रहता है। रिसोर्स पर्सन राजेश पाराशर ने कहा कि देश का सबसे बड़ा बैंक होने के नाते, एसबीआई का उद्देश्य ग्राहकों के बीच भरोसा बढ़ाना और समाज को नई जानकारियों से जोड़ना है।
आयोजन की खास बातें
- सबसे लंबी रात का अनुभव: नर्मदापुरम जिले में आज की रात 13 घंटे 15 मिनट और 35 सेकंड की रहेगी।
- नजदीक दिखा जुपिटर: इन दिनों बृहस्पति पृथ्वी के करीब आ रहा है, जिससे वह और भी अधिक विशाल और चमकीला दिखाई दिया।
- तारामंडल का दर्शन: टेलीस्कोप से मकर, कुंभ, मीन, मेष, वृषभ और मिथुन तारामंडल के साथ-साथ ‘ओरियन नेबुला’ की भी जानकारी दी गई।
- टीम वर्क: कार्यक्रम के सफल संचालन में संयोजक एम.एस. नरवरिया, गौरव मालवीय और हरीश चौधरी का विशेष सहयोग रहा।








