इटारसी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेहरागांव (Government Higher Secondary School Mehrgaon) में योग (Yoga) की विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता (block level competition) का शुभारंभ प्राचार्य हरीश चौलकर (Harish Choulkar), अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya), अर्पण दुबे (Arpan Dubey), बीपी चौरे (BP Choure), पूजा तिवारी (Pooja Tiwari), रघुवीर राजपूत (Raghuveer Rajput) एवं मेहरा गांव के स्टाफ की उपस्थिति में मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।
प्रतियोगिता में नर्मदापुरम विकासखंड (Narmadapuram development block) के विद्यालय के शासकीय, आशासकीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा उद्देश्य हार जीत नहीं, बल्कि शारीरिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास करना है। प्रतियोगिता में शासकीय कन्या पुरानी इटारसी शासकीय विद्यालय मेहरागांव, स्प्रिंगडेल सीनियर सैकंड्री स्कूल नर्मदापुरम, सरवाइट सीनियर सैकंड्री स्कूल नर्मदा पुरम के बच्चों ने भाग लिया। ब्लॉक खेल अधिकारी बख्तावर खान ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान विकासखंड स्तर की टीम का चयन किया, जो जिला स्तर पर विकासखंड का प्रतिनिधित्व करेगी।
जिन बच्चों का चयन हुआ है उनमें 14 वर्ष बालिका में वंशिका तिवारी सरवाइट स्कूल, संभवी तिवारी, अनन्या मालवीय, भाग्य मिश्रा एवं गीतांजलि, 17 वर्ष बालिका में शिवानी हर्षिका, नंदनी, अंजलि, अनामिका, 19 बर्ष बालिका में मुस्कान प्रतिमा और शौर्य का चयन हुआ। बालक वर्ग में 14 वर्ष बालक प्रियांश, लक्ष्य, सार्थक शाश्वत, वैभव, 17 वर्ष बालक दिव्य प्रताप, देवांग, शिवा, सिराज, रूपेंद्र, 19 वर्ष बालक में शिखर, मेहराज, हरीश, हर्ष एवं प्रियांशु का चयन हुआ है। जिला खेल अधिकारी वंदना रघुवंशी ने बताया कि योग के सभी आयु वर्ग में चयनित 27 खिलाड़ी कोच पूजा तिवारी, बीपी चौरे, अर्पण दुबे के नेतृत्व में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।