इटारसी। रिटर्निंग आफिसर के कार्यालय में आज नगर पालिका चुनावों में पार्षद पद के लिए भरे गये नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य पूर्ण हो गया। इस दौरान दो नामांकन सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र संलग्र नहीं करने और एक नामांकन दो वार्ड से नाम निर्देशन पत्र जमा करने पर निरस्त कर दिया गया है।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे से संवीक्षा का कार्य प्रारंभ किया गया था। निर्धारित समय में कार्य पूर्ण कर लिया गया है। केवल तीन नाम निर्देशन पत्रों को विभिन्न कारणों से निरस्त किया गया है। एक नाम निर्देशन पत्र इसलिए निरस्त किया है कि संबंधित उम्मीदवार ने दो जगह से वार्ड 18 और वार्ड 20 से नामांकन जमा किया था, जबकि नियम के अनुसार एक अभ्यर्थी एक ही स्थान से चुनाव लड़ सकता है। इसलिए ममता कौर का नामांकन एक जगह से निरस्त किया है। इसी तरह से वार्ड 17 की ज्योति गुप्ता ने सक्षम अधिकारी का जारी जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था, इसलिए उसे निरस्त किया है। इसी तरह से शैलू भेरूआ ने भी सक्षम अधिकारी से जारी जाति प्रमाण पत्र जमा नहीं किया था, उनका नामांकन भी निरस्त किया है। अब 22 जून को नाम वापसी के बाद शेष उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जाएंगे।