- – जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत एसडीएम प्रतीक राव ने पाहनवर्री में किया पौधरोपण
इटारसी। एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने अधिकारियों के साथ ग्राम पाहनवर्री (Village Pahanwarri) का दौरा कर बारिश पूर्व डूब क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम में पौधरोपण किया और सोकपिट की सफाई करायी।
इटारसी अनुविभागीय अधिकारी टी प्रतीक राव, सीईओ जनपद पंचायत नर्मदापुरम हेमंत सूत्रकार (Hemant Sutrakar) एवं नायब तहसीलदार हीरू कुमरे (Hiru Kumre) ने पाहनवर्री में तवा (Tawa) प्रभावित डूब क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को समझाईश दी कि यदि ग्राम में बाढ़ की सूचना दी जाती है तो शासन के निर्देशों का पालन करें एवं अस्थाई कैंप में जायें। वर्तमान में जल गंगा संवर्धन अभियान चल रहा है इसके अंतर्गत श्री राव ने स्कूल परिसर में बने लीच पिट की सफाई कराई और सरपंच सचिव को पूरे ग्राम में सफाई कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने शाला परिसर में पौधरोपण किया। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत से रामकुमार गौर, पुरुषोत्तम पटैल, पटवारी सीताराम पठारिया, सचिव कृष्ण कुमार यादव, ग्राम रोजगार सहायक दिलीप यादव, ग्राम से मंडल उपाध्यक्ष मोहन यादव, बृजमोहन यादव, चिमनलाल परते, देवेन्द्र चौधरी, अनिल कहार, विनोद मेहरा, जमना प्रसाद नागरे, रघुवीर कहार, नवल परते आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।