- ग्रामीणों की समस्या सुनने लगायी चौपाल, बच्चों से भी की चर्चा
इटारसी। आज 08 नवंबर 2024 को विकासखंड केसला के दूरस्थ ग्राम साधपुरा में समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ग्राम पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक में ब्लॉक केसला के सभी अधिकारी उपस्थित हुए। अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव ने सभी विभागों की क्रमवार समीक्षा की तथा अधिकारियों को मौके पर त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए।
बैठक में महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिक, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सतपुड़ा रिजर्व टाइगर, कृषि विभाग, साहिकारिता विभाग, जनपद पंचायत, पुलिस विभाग एवं राजस्व विभाग सहित सभी विभागों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक उपरांत अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम छीतापुरा में ग्राम चौपाल कर लोगों की समस्या सुनी तथा समस्या का निराकरण मौके पर ही किया।
गांवों में चौपाल लगाकर समस्या सुनी
अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव ने समीक्षा बैठक उपरांत सभी विभागों के अधिकारियों के साथ वन विस्थापित ग्राम नया रतिबंदर, नया साकई भाग 3 एवं नया भाडभूड़ में भी चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम नया रतीबंदर में प्राथमिक शाला का भी निरीक्षण किया तथा छोटे बच्चों से चर्चा कर बच्चों प्रोत्साहित किया।
अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव ने सुबह 10 बजे से शाम 6 तक ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान साथ में अतिरिक्त तहसीलदार केसला शंकर सिंह रघुवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत केसला रंजीत तारम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी आशा मौर्य सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। ग्राम साधपुरा में पहली बार ब्लॉक लेवल मीटिंग आयोजित की गई।