इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी एवं दंडाधिकारी (Subdivisional officer and magistrate)सतीश राय (Satish Rai) का तबादला भोपाल हो गया है। मप्र शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय के आदेश अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सतीश राय (Satish Rai)को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक विश्वास सारंग(Vishwas Sarang), मंत्री चिकित्सा शिक्षा, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग की निजी स्थापना में विशेष सहायक के पद पर पदस्थ किया गया है।
एसडीएम सतीश राय का तबादला (transferred)


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
