नर्मदापुरम। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग (Joint Director Public Education Narmadapuram Division) द्वारा आयोजित आधारभूत आवासीय खेल प्रशिक्षण (Residential Sports Training) जिसमें खेल प्रभारी शिक्षकों को 14 खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसका दूसरा चरण आज 23 मई को प्रारंभ हुआ जो 27 मई तक चलेगा।
आज कार्यक्रम के शुभारंभ में अरविंद सिंह संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग नर्मदापुरम, भावना दुबे उप संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम (Deputy Director Public Education Narmadapuram), गजेंद्र सुराजिया संभागीय खेल अधिकारी नर्मदापुरम (Divisional Sports Officer Narmadapuram), रामनिवास जाट एवं सुश्री वंदना रघुवंशी उपस्थित रहे। औपचारिक उद्घाटन भाषण में कार्यक्रम के अतिथि संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम ने कहा कि हमारा उद्देश्य शिक्षकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर तैयार करना है ताकि वे अपने विद्यालय में जाकर एक अच्छा खेल का माहौल बना सकें।
प्रथम दिवस कुश्ती (wrestling) एवं फुटबॉल (football) का प्रशिक्षण दिया। फुटबॉल राजेश बिलिया एवं अरविंद शर्मा द्वारा मास्टर ट्रेनर ( master trainer) के रूप में फुटबॉल, श्याम बावरिया ने कुश्ती खेल के गुण सिखाए। संचालन अश्वनी मालवीय एवं आभार गजेंद्र सुराजिया ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप सिंह, राजेंद्र नामदेव, आशीष पटेल, आर के सैनी, राकेश सराठे, कविता सिंह, बख्तावर खान एवं पिरामल फाउंडेशन की सदस्य जिला प्रभारी विद्योत्तमा सिंह एवं शिवांगी तकनीकी सहायक के रूप में उपस्थित रहे।