इटारसी। नर्मदांचल जिला कबड्डी एकेडमी (Narmadanchal District Kabaddi Academy) द्वारा 28 अप्रैल से 01 मई तक मंडला (Mandla) में होने वाले सीनियर पुरुष स्टेट कबड्डी चैम्पियनशिप (Senior Men’s State Kabaddi Championship) के लिये टीम का चयन आरजीएस एकेडमी खेल मैदान (RGS Academy Sports Ground) पर किया गया।
ट्रायल (trial) में बनखेडी़, बाईखेड़ी, पथरौटा, बीसारोड़ा, सुखतवा, देहरी, तरोंदा एवं जुझारपुर की टीमों ने भाग लिया। सभी टीमों के मध्य मैच हुए जिनमें प्रथम बीसारोड़ा, द्वितीय जुझारपुर एवं तृतीय पथरौटा की टीम रही।
इस अवसर पर लाड़ली प्रसाद चौधरी संरक्षक आरजीएस एकेडमी, राधेश्याम यादव संरक्षक नर्मदांचल कबड्डी एकेडमी, अरुण बड़कुर कोषाध्यक्ष नर्मदांचल कबड्डी एकेडमी, अविनाश पटेल संचालक बीसारोड़ा एकेडमी, आकाश कुमार बनखेड़ी एकेडमी एवं आरजीएस एकेडमी के सभी खिलाड़ी, धनराज, करण, लखन, सांतनु, सदिश एवं सभी बालिका टीम आरजीएस एकेडमी जुझारपुर एवं आरजीएस एकेडमी बालक ए,बी,सी एवं डी टीम ने संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया।