इटारसी। सीबीएसई (CBSE, , , Sub Inspector Ms. Sonali Choudhary) मान्यता प्राप्त जीनियस प्लानेट सीनियर सैकंड्री स्कूल (Genius Planet Senior Secondary School) में कक्षा 6 वी से कक्षा 12 वी तक के विद्यार्थियों के लिए बाल अपराध जागरूकता सेमिनार (Child Crime Awareness Seminar) का आयोजन किया गया।
इस सेमिनार को इटारसी थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सुश्री सोनाली चौधरी ने लिया। सुश्री चौधरी ने विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार से लोग बच्चों की खरीद फरोख्त करके उनसे आपराधिक गतिविधियां करवाते हैं। किस प्रकार से न बालिग उम्र में बच्चे गलतियां करते हैं औऱ इन गलतियों का फायदा आपराधिक प्रवृति के लोग उठाकर उनका गलत इस्तेमाल करते हैं। इसे समझाने हेतु इस विषय पर बनी शार्ट मूवी भी बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाई गई द्य सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 (Child Help Line No. 1098), हेल्पलाइन नंबर (Helpline No) 1090 औऱ डायल 100 के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही विद्यार्थियों को समझाया कि यदि उनके साथ किसी भी प्रकार की कोई आपराधिक गतिविधि हो रही है तो वो किसी भी कारण से उसे सहे नहीं। इसकी जानकारी अपने पेरेंट्स, टीचर्स या ऐसे किसी बड़े को दें जिनके साथ आप अपनी बाते आसानी से कह सकते हैं। ऐसी छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने आप को बाल अपराध से बचाया जा सकता है। इस पूरे सेमिनार में स्कूल के डायरेक्ट द्वय मो जाफर सिद्दीकी औऱ मनीता सिद्दीकी, सुनील सचान तथा प्राचार्य विशाल शुक्ला उपस्थित रहे। श्रीमती सिद्दीकी ने सोनाली चौधरी का विद्यार्थियों में इस प्रकार की जागरूकता देने के लिए आभार औऱ धन्यवाद दिया।
जीनियस प्लानेट स्कूल में बाल अपराध पर हुआ सेमिनार


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com






