इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच (Varishta Nagrik Manch) का 21 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम ईश्वर रेस्टोरेंट सभागार में आयोजित किया। मंच के अध्यक्ष घनश्याम दास मित्तल ने अपने उद्बोधन में नव वर्ष के तहत मंच सदस्यों के स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करते हुए मंच के 21 वर्षों के महत्व पूर्ण सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया। इस अवसर पर 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मंच के दो वरिष्ठ सदस्यों घनश्याम दास मित्तल एवं जीपी दीक्षित के जन्म दिवस का कार्यक्रम अमृत महोत्सव के रूप में मनाया गया। मंच के वरिष्ठ सदस्यों ने शॉल श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर दोनों का स्वागत किया। मित्तल एवं दीक्षित ने अपने संबोधन में 75 वर्ष की आयु में स्वस्थ रहने के टिप्स बताये। कार्यक्रम को डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे, डॉ. केएस उप्पल, डॉ विनोद सीरिया, चन्द्रप्रभा ठाकुर, एनपी चिमानिया, टीआर चौलकर ने संबोधित किया। संचालन सचिव राजकुमार दुबे ने किया। अंत में मंच के दो वरिष्ठ सदस्यों राम विलास चौरे एवं राम सिंग ठाकुर के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में अशोक सक्सेना, एके शुक्ला, मोहन पटेल,एन आर अग्रवाल, नरेंद्र पढारिया हेमंतभट्ट ,एपी मेहतो, कामिनी शुक्ला ,उषा चिमानिया आदि उपस्थित रहे।