इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी (Senior Citizens Forum Itarsi) ने नगर पालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) के सहयोग से गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) की गांधी प्रतिमा के समक्ष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ( Father of the Nation Mahatma Gandhi) जी की 153 वीं, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) जी की 119 वीं जयंती मनायी।
मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने गांधीजी की प्रतिमा एवं महात्मा गांधी वा लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर पुष्प हार पहनाकर कार्यक्रम आरंभ किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी दूरंदेशी सोच के महामानव थे। उन्हें ज्ञात था कि जनसंख्या वृद्धि के साथ देशवासियों के समक्ष स्वच्छता संबंधी परेशानियां आयेंगी तभी उन्होंने ने हमें स्वच्छता एवं सादगी से रहने का संदेश दिया था। उनके मतानुसार ग्राम शहर एवं राष्ट्र के स्वच्छ होने पर ही देशवासी स्वस्थ एवं ताकतवर होकर देश के विकास पथ पर तेजी अग्रसर कर पाएंगे। गांधी के स्वदेशी और आत्म निर्भरता के सिद्धांत का पालन मोदी सरकार कर रही है, यही गांधी जी को सही श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम को डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, वरिष्ठ पत्रकार अशोक जैन, शिक्षक सत्येंद्र तिवारी, डॉ डीएस बाजपेई, राजेश गुप्ता, डॉ विनोद सीरिया, अशोक मालवीय, राजेश दुबे आदि ने संबोधित किया।
संचालन राजकुमार दुबे ने एवं आभार मंच अध्यक्ष एनआर अग्रवाल ने जताया। मुख्य नगर पालिका परिषद अधिकारी हेमेश्वरी पटले के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों एवं गांधीवादी विचारकों डॉ के एस उप्पल अशोक सक्सेना, एमएस राजपूत, सूरत सिंह राजपूत, चरणजीत सिंह छाबड़ा, राजेंद्र चतुर्वेदी, शिवनारायण बुधौलिया, राजेश व्यास, रूपेंद्र सोलंकी राजेश दुबे आनंद दीवान एन पी चिमानिया, विजय मंडलोई, टी आर चौलकर घनश्याम दास मित्तल अखिलेश दुबे दंत चिकित्सक डॉ केसी साहू सहित शिक्षक कल्याण संगठन ,मोहल्ला समिति अहिल्या नगर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संघ युवा पत्र लेखक मंच अखिल भारतीय साहित्य परिषद आदि संगठनों के सदस्य गण भी उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
वरिष्ठ नागरिकों ने बापू-शास्त्री को किया याद


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com