सात दिवसीय शिव महापुराण का आज भंडारे के साथ हुआ समापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। ग्राम चांदौन (Village Chandaun) में चल रही महाशिवपुराण कथा का आज पूर्णाहुति और भंडारे के साथ समापन हुआ। 23 फरवरी को प्रात: 10 बजे से कलश यात्रा श्री दुर्गा मंदिर (Shri Durga Mandir) ऑडिनेंस फैक्ट्री (Ordinance Factory) से शिव नगर चांदौन शिव प्रांगण तक निकाल कर कथावाचक पंडित सौरभ दुबे (Saurabh Dubey) बिछुआ वालों ने अपने मुखारविंद से सात दिवसीय महा शिवपुराण में भगवान शंकर (Bhagwan Shankar) की कथा को सैकड़ों धर्म प्रेमी जनता जनार्दन को कथा का श्रवण कराया।

कथा के अंतिम दिन भगवान शंकर और पार्वती (Parvati,) जी के विवाह से लेकर भगवान गणेश का जन्म उत्सव की कथा को विस्तार से बताया गया। शिवनगर में आयोजित शिव महापुराण कथा में आज कथा वाचक पंडित सौरभ दुबे का सम्मान कथा के आयोजक समाजसेवी रंजीत ऊईके (Ranjit Uike), जनपद सदस्य एवं स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष केसला आशा रंजित उईके (Asha Ranjit Uike), अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर (Vivek Sagar), सर्वधर्म सद्भावना समिति के संरक्षक राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब नर्मदापुरम के क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान (Basharat Khan), राष्ट्रीय विप्र एकता मंच के युवा नर्मदा पुरम संभागीय अध्यक्ष पंडित अंकित दुबे (Ankit Dubey), वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी संतोष सिंह चंदेल (Santosh Singh Chandel) ने सम्मान किया। हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर के घर पर भी कथावाचक पंडित श्री दुबे का शाल श्रीफल से उनके परिजनों ने भी स्वागत सम्मान किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!