मप्र के दमोह में ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में सात की मौत

Post by: Rohit Nage

Seven killed in collision between auto and truck in Madhya Pradesh's Damoh

– मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के हैं

दमोह, 24 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत कटनी स्टेट हाइवे पर समन्ना गांव के समीप मंगलवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक में फंसे ऑटो में से शवों और घायलों को जेसीबी की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलने पर दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि ऑटो में 10 लोग सवार होकर बांदकपुर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। इस हादसे में ऑटो चालक आलोक गुप्ता पुत्र स्व. गौरी शंकर गुप्ता समेत सात लोगों की जान चली गई है। मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के हैं। ट्रक में फंसे ऑटो में से शव और घायलों को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। छतरपुर के बक्सवाहा का रहने वाला ट्रक ड्राइवर नीरज सिंह लोधी (22) शराब के नशे में था। पुलिस मेडिकल जांच के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। वह इतना अधिक नशे में है कि कुछ भी बोलने की हालत में नहीं है।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान साक्षी पुत्री राजेश गुप्ता, हीरालाल गुप्ता, राकेश गुप्ता पुत्र राम चरण गुप्ता, गायत्री गुप्ता, आटो चालक आलोक गुप्ता, शिवा गुप्ता और महेंद्र गुप्ता के रूप में रूप में हुई है। सभी दमोह शहर के शोभा नगर के रहने वाले हैं। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें जबलपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। इसके लिए दमोह से जबलपुर तक एक कॉरिडोर बनाया गया है। साथ ही पायलट और फॉलो वाहन उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि दमोह से जबलपुर तक के मार्ग में कोई बाधा न आए और एंबुलेंस सही समय पर इन घायलों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंच सके और इलाज शुरू हो सके। हादसे में मरने वाले पांच लोग राकेश गुप्ता के परिवार के हैं।

error: Content is protected !!