इटारसी। बंगाल की खाड़ी में एक नया सिस्टम बन रहा है जिससे मध्यप्रदेश के अनेक हिस्सों में फिर से बारिश का एक दौर प्रारंभ होने की संभावना है। हालांकि अब बारिश विदाई की बेला में है, इसलिए भारी बारिश कहीं-कहीं हो सकती है, और कहीं तेज हवा, गरजक-चमक का दौर भी चलने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों में मध्यप्रदेश के अनेक जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश, तेज हवाएं चलने की संभावना है तो कुछ जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है।
यहां हैवी रेन का यलो अलर्ट
मध्यप्रदेश के सीहोर, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में अगले चौबीस घंटों में तेज हवाओं (40-50 किमी प्रतिघंटा) के साथ हैवी रेन का यलो अलर्ट है तो मंडला, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, डिंडोरी, अनूपपुर, जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं (40-50 किमी प्रतिघंटा)चलने की संभावना है।
यहां आरेंज अलर्ट
मध्यप्रदेश के अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, सिवनी और पांढुर्ना जिलों में गरज-चमक, लहर वाली तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। वर्षा का यह दौर 28 सितंबर तक चलने की संभावना है।