नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-18 बालक वर्ग हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में नर्मदापुरम संभाग का सामना शहडोल संभाग से नर्मदापुरम के एमपीसीए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।
नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि शहडोल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन के खेल में 6 विकेट खोकर 299 रन से आगे खेलते हुए पूरी टीम 345 रनों पर ऑल आउट हो गई। नर्मदापुरम टीम के गेंदबाज पीयूष कुशवाहा ने 4 विकेट,प्रिंस पटेल ने 3 विकेट,अथर्व चौहान और तनिष्क सोलंकी को 1-1 विकेट एवं 1 विकेट रन आउट के रूप में प्राप्त हुआ है।
पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई नर्मदापुरम की टीम ने दिन के निर्धारित ओवर तक 214 रन 6 विकेट गंवा कर बना लिए है।जिसमें कप्तान शिखर देशमुख ने 88 रनों पर नाबाद क्रीज पर मौजूद है जबकि तनिष्क सोलंकी ने 58 रनों की पारी खेली। मैच में एमपीसीए अंपायर निखिल मेनन और शुभदा भोंसले एवं स्कोरर सचिन तिवारी रहे।
मैच के दौरान एमपीसीए से मैच आब्जर्वर हर्ष पाण्डेय, सिलेक्टर अंकित श्रीवास्तव, मैनेजिंग कमेटी मेंबर अनुराग मिश्रा, सीनियर सिलेक्शन कमेटी चेयरमैन संजय नाफडे, जिला क्रिकेट संघ सचिव मनोहर बिल्थरिया, तरुण रावत, चेतन राजपूत, शफीक खान, नितेश राजपूत, नीरज गौर, सहित ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।








