बनखेड़ी। थाना में आगामी त्योहार होली को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई। बैठक में तहसीलदार राजीव कहार द्वारा कहा गया कि कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए होली त्योहार में शारीरिक दूरी का पालन कर सादगी पूर्वक मनाएं। क्योंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। सरकार के द्वारा आज भी कोई भी त्योहार,कार्यक्रम या काम धंधा सभी में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए एवं मास्क पहन कर करने का गाईडलाइन जारी किया गया है होली पर शहर की पुलिस आसपास बने पिकनिक पॉइंट पर होने वाली होली पार्टियों पर नजर रखेगी। इसी के साथ नशा कर अशांति फैलाने वालों पर पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। इस आशय के निर्णय पुलिस थाने में आयोजित शांति समिति की बैठक में लिए गए। बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ शहर के गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । नागरिकों ने कहा शहर में धुलेडी के दिन रंगों का त्योहार ज्यादा नहीं खेला जाता। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि इस बार ऐसे प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा ताकि अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। नागरिकों ने बताया होली और रंग पंचमी पर बाइकर्स गैंग जमकर धमाल मचाती है। यह बाइकर्स शहर के ही युवा हैं और इनकी रफ्तार और स्टंट देख दुर्घटना की आशंका बन जाती है। पुलिस ने कहा इन लोगों पर भी हमारी निगाह रहेगी। थाना प्रभारी उमेश तिवारी (Station Incharge Umesh Tiwari) ने कहा नशा करके लोगों के अमन चैन में खलल डालने वाले लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी लोग ऐसा करेंगे उन्हें पकड़ कर हवालात में बंद किया जाएगा। होली के दौरान डीजे पर पूर्णता प्रतिबंध रहेगा, सभी नागरिकों ने कहा कि दूसरे लोगों का त्योहार खराब करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाना चाहिए। इस बैठक में मुख्य रूप तहसीलदार राजीव कहार, नगर परिषद सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी,भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश पटेल, सतीश पांडे, मुकेश पांडे, मुकेश राठी, संजीव मालानी, हामिद बेग मिर्जा, के साथ नगर के वरिष्ठ नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित रहे।