इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (Subdivisional officer revenue) एवं नगर पालिका (Nagarpalika) में प्रशासक एमएस रघुवंशी (MS Raghuwanshi) ने आज शांतिधाम श्मशानघाट (Shantidham Shamshanghat) में नगर पालिका द्वारा बनाये जा रहे नये शवदाह शेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शंातिधाम का भी निरीक्षण किया।
शांतिधाम प्रबंधन कमेटी के प्रमोद पगारे (Pramod Pagare) और प्रबंधक घनश्याम तिवारी (Manager Ghanshyam Tiwari) ने उनको यहां किये गये कार्यों और आगामी समय में होने वाले कार्यों की जानकारी दी। एसडीओ राजस्व श्री रघुवंशी ने यहां किये कार्यों और व्यवस्थाओं की सराहना की।
शांतिधाम को छिड़काव मशीन दी
शहर के वरिष्ठ जनों के मित्रमंडल सुबह सवेरा के सदस्यों ने स्थानीय शांतिधाम श्मशान घाट में 10 हजार रुपए मूल्य की फोर स्ट्रोक दवाई छिड़काव मशीन दान दी है। इस अवसर पर मित्रमंडल के मेघराज राठी, मिलिंद रोंघे, राजीव चौकसे, कमल लखोटिया, सुरेंद्र चेचानी रामकिशन बंग, नीतू राठी, गोविंद राठी का सहयोग एवं उपस्थिति रही।