इटारसी। स्पिक मैके अध्याय इटारसी ( Spice Mackay Chapter Itarsi) के माध्यम से कोरोना संक्रमण (Corona Transition) के आकस्मिक आपदा के कारण लंबे अंतराल के पश्चात इटारसी (Itarsi) के संगीत प्रेमियों के लिए इस पावस सत्र में नई सौगात मिलने वाली है। अंतराष्ट्रीय शहनाई वादक (International Shehnai Player) पं. अश्वनी शंकर (Pt. Ashwani Shankar) एवं संजीव शंकर (Sanjeev Shankar) शहनाई की मधुर स्वर लहरियों का रसास्वादन कराएंगे।
स्पिक मैके इटारसी के अध्यक्ष हेमंत शुक्ला एवं समन्वयक सुनील बाजपेई ने बताया कि 22 जुलाई को 11 बजे सुबह नालंदा हायर सेकेंडरी स्कूल (Nalanda Higher Secondary School) शिक्षक नगर न्यास कॉलोनी एवं दोपहर दो बजे प्रज्ञान स्कूल (Pragyan School) सनखेड़ा नाके के पास पुरानी इटारसी में और 23 जुलाई को सवेरे 11बजे जीनियस प्लानेट हायर सेकेंडरी स्कूल (Genius Planet Higher Secondary School) सोनसावरी एवं दोपहर एक बजे एमजीएम कॉलेज इटारसी (MGM College Itarsi) की शैक्षणिक संस्थाओं में यह लब्ध प्रतिष्ठित कलाकार अपनी मनमोहक प्रस्तुति देंगे।
छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त शहर के संगीत प्रेमी गणमान्य नागरिक भी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हंै। आयोजन को सफल बनाने की अपील संस्था के उपाध्यक्ष सुधीर गोठी, वरिष्ठ पत्रकार जम्मू सिंह उप्पल, दिनेश थापक, अथर खान, आलोक शुक्ला अनूप, श्रद्धा अग्रवाल, अजीज हुसैन आदि ने की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
अश्वनी शंकर एवं संजीव शंकर का शहनाई वादन 22-23 जुलाई को इटारसी में


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com