कोविड की वजह से नहीं लगा मेला
सोहागपुर (राजेश शुक्ला)/ महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर नगर के प्राचीन शिव पार्वती मंदिर (Shiv Parvati Mandir) में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। भगवान शिव के अभिषेक के लिए भक्तगण बेलपत्र आम की मोर अकाव के फूल धतूरा एवं पुष्प सहित अन्य सामग्री हाथ में लिए हुए खड़े थे ।सामान्यत श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रवेश के समय मास्क भी लगाया था फिर भी कुछ श्रद्धालु बगैर मास्क के पूजन के लिए आ गए थे। हालांकि शिव पार्वती मंदिर व्यवस्था समिति के अध्यक्ष गोविंद दास शर्मा की ओर से मास्क लगाकर मंदिर में प्रवेश करने के फ्लेक्स परिसर में लगाए गए हैं। गौरतलब है कि सोहागपुर में कई दशकों से महाशिवरात्रि के मौके पर मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष कोविड के बढ़ते मरीजों के कारण स्थानीय आपदा प्रबंधन समिति ने जिले से प्रेरित होकर सोहागपुर में लगने वाले मेले को भी निरस्त कर दिया गया था ।महाशिवरात्रि के दिन गुरुवार को मंदिर के सामने पूजन सामग्री की दुकानों के अलावा कुछ फल की दुकान है ही दिखाई दी।