पमरे जबलपुर जोन की नयी जीएम होंगी शोभना बंदोपाध्याय

Post by: Rohit Nage

इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर जोन (West Central Railway Jabalpur Zone) की नयी महाप्रबंधक (General Manager) श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय (Mrs. Shobhana Bandopadhyay) होंगी। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सोमवार 30 अक्टूबर की देर रात देश के विभिन्न रेल जोनों व संगठनों में महाप्रबंधकों की नियुक्ति के आदेश जारी किये हैं।

गौरतलब है कि पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम सुधीर कुमार गुप्ता (Sudhir Kumar Gupta)आज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके स्थान पर शोभाना बंदोपाध्याय की नियुक्ति की गई है। श्रीमती बंदोपाध्याय पूर्व में जबलपुर रेल मंडल (Jabalpur Railway Division) में वरिष्ठ सिग्नल एवं टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर के पद पर पदस्थ रह चुकी हैं, साथ ही वे पमरे मुख्यालय में भी काफी समय तक कार्यरत रहीं। वे दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के नागपुर मंडल (Nagpur Division) की डीआरएम भी रह चुकी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!